अजमेर। जिले के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र से नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने एक महिला और युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिता ने एक युवती का नाम भी लिखवाया
पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता ने शिकायत देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से लापता हो गई है। जब अपने काम से घर लौटा तो पड़ोस को रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। इस बीच एक महिला ने बताया कि उसने बच्ची को एक युवक के साथ देखा था। दोनों उसे देखकर वहां से भाग गए। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री को भगाने में एक युवक और एक युवती का हाथ है। बेटी को उसकी पुत्री के बारे में सारी जानकारी है। पिता ने आरोप लगाया की युवती उसे धमकी दे रही थी कि उसका नाम लिया तो वह उन्हें जान से मरवा देगी। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक और नाबालिग लापता
श्रीनगर थाना क्षेत्र में भी 15 साल के नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित भाई ने थाने में शिकायत दी है। शिकायत देकर बताया कि उसकी 15 साल की बहन लापता हो गई। जिसकी रिश्तेदारों के यहां तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। एक दिन पहले एक युवक ने उसे फोन कर धमकियां भी दी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।