जयपुर। जयपुर एसीबी की टीम ने आज जयपुर नगर निगम ग्रेडर के मानसरोवर जोन का गैराज शाखा में तैनात समय पालक को 1500 लेते ट्रेप किया। आरोपी गैराज में तैनात संविदा पर लगे डम्पर ड्राइवर से प्रतिदिन 100 रुपए की रिश्वत मांग रहा था। परिवादी आरोपी के द्वारा प्रतिदिन दी जा रही धमकी के चलते एसीबी मुख्यालय पहुंचा। एसीबी को शिकायत दी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया और आज आरोपी को 1500 लेते हुए गिरफ्तार किया।
डीजी एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- एसीबी जयपुर को शिकायत मिली थी कि नगर निगम ग्रेटर में मानसरोवर जोन गैराज में निगम के डम्पर को संविदा चालक के रूप में परिवादी चलाता हैं। गैराज शाखा में लालचंद सैनी समय-पालक परिवादी से नगर निगम जोन गैराज कि गाड़ी चलाने की ऐवज में प्रतिदिन 100 रुपए के हिसाब से रिश्वत राशि की मांग कर परिवादी को परेशान कर रहा था। इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया जिस के बाद एसीबी ने आज आरोपी लालचंद सैनी को 1500 रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।