हनुमानगढ़। जिले में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी 13 साल की बेटी उसकी मां के साथ रहती थी। 16 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजे रिहायशत अली, हजूरा और असकरा घर में घुस आए। आरोपियों ने पीड़िता की मां, दादी और नानी के साथ मारपीट की। इसके बाद नाबालिग लड़की को जबरदस्ती उठा ले गए।
पीड़िता की मां के मुताबिक, आरोपी उसकी बेटी की शादी हजूरा के भाई शामा से कराना चाहते हैं। आरोपी लड़की को बस से किसी अज्ञात जगह ले गए हैं। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि सभी आरोपी नशे के आदी हैं। पुलिस ने मामले में बाल विवाह निषेध अधिनियम और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। लखूवाली पुलिस चौकी के एएसआई ओमप्रकाश मामले की जांच कर रहे हैं।