जैसलमेर। जिले के खुहड़ी थाना इलाके में बुधवार रात एक चलती गाड़ी में आग लग जाने से गाड़ी में रखा टैंट हाउस का लाखों का सामान जल गया। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से आग को बुझाने के प्रयास किए। करीब 2 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक गाड़ी का पिछला हिस्सा, टैंट हाउस का सामान आदि जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि आग गाड़ी के साइलेंसर से चिंगारी निकलने के कारण लगी।
सामान लेकर लौट रहा था टैंट हाउस मालिक
ग्रामीण अमर सिंह सोढा ने बताया- खुहड़ी थाना इलाके के ग्राम पंचायत धोबा की रातड़िया की ढाणी के पास बुधवार रात को आग लगने का हादसा हुआ। दरअसल जालम सिंह अपने टैंट हाउस का सामान लखा गांव से लेकर लौट रहा था। खुहड़ी गांव में उसकी जालम टैंट हाउस के नाम से दुकान है। बोलेरो कैम्पर गाड़ी में सारा सामान भरा था। गांव से करीब डेढ़ किमी दूर गाड़ी के साइलेंसर से चिंगारी निकली और टैंट हाउस के सामान ने आग पकड़ ली।
बाइक सवार ने दी आग की सूचना
इस दौरान गाड़ी के पीछे आ रहे बाइक सवार ने गाड़ी चला रहे जालम सिंह को आग की सूचना दी। जालम सिंह ने तुरंत गाड़ी रोककर सभी को फोन पर आग की सूचना दी। ग्रामीण सब दौड़े आए और आग को बुझाने और सामान को बचाने में जुट गए। करीब 2 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। लेकिन तब तक आग से टैंट हाउस का लाखों का सामान बिस्तर समेत जल गया।