बाड़मेर। बालोतरा जिले की जसोल पुलिस ने बिठुजा गांव में शातिर आरोपी से देसी पिस्टल बरामद की। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ 3 जिलों में अलग-अलग मामले दर्ज है। वहीं सिरोही सदर थाने का वांटेड है। फिलहाल पुलिस अवैध हथियार कहां से लेकर आया और इसका क्या उपयोग करने वाला था। इसको लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार- सूचना मिली थी कि गांव बिठुजा में अवैध हथियार लेकर एक युवक घूम रहा है। इस पर जसोल थाने पुलिस ने दबिश दी गई। संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई। उसके पास से अवैध हथियार मिला। इसके संबंध में लाइसेंस और परमिट को लेकर पूछा गया। नहीं मिलने पर उसे डिटेन किया गया। नाम-पता पूछने पर उसने सुरेंद्र सिंह पुत्र खेत सिंह निवासी नरेंद्र कॉलोनी वार्ड नंबर 31 बालोतरा होता बताया।
पुलिस देसी पिस्तौल बरामद कर आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसपी हरिशंकर ने बताया- आरोपी सुरेंद्र सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार कर आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। शातिर आरोपी सुरेद्र सिंह के खिलाफ पुलिस थाना सदर सिरोही में मारपीट व एससी/एसटी मामले में दो साल से वांटेड है। गिरफ्तारी में हेड कॉन्स्टेबल निंबाराम, कॉन्स्टेबल प्रेमदान, आदेश, देदाराम और जगदीश शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ बालोतरा, जालोर, सिरोही जिले में चार मामले दर्ज है। इसमें मारपीट सहित अलग-अलग धाराओं में दर्ज है। सिरोही में एससी-एसटी एक्ट के मामले में आरोपी 2 साल से फरारी काट रहा था।