बयाना। बयाना-रुदावल स्टेट हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में कार में सवार तीन बच्चे और एक युवक घायल हुए। हादसा ब्रह्मबाद गांव के पास गुरुवार देर रात को हुआ। कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल सोरन सिंह ने बताया कि कार सवार सभी लोग दौसा और करौली जिले के रहने वाले हैं। वे धौलपुर के बसेड़ी में एक शादी समारोह में जा रहे थे। घायलों में करौली के टोडाभीम निवासी दौलत राजपूत (22), दौसा के मानपुर सिकंदरा के गुड्डू (11) और उसका भाई वंश (8) और महुआ दौसा के प्रद्युम्न (5) शामिल हैं।
हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। बयाना से निकलते ही ब्रह्मबाद गांव के पास कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कार के एयरबैग खुलने से सभी यात्रियों की जान बच गई। सभी घायलों को एंबुलेंस से बयाना सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाने के हैड कॉन्स्टेबल सोरन सिंह ने बताया कि घायलों से घटना की जानकारी ली गई है और रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।