बांसवाड़ा। मध्यप्रदेश के एक युवक ने शादी का झांसा देकर बांसवाड़ा की एक युवती का यौन शोषण किया। मनमुटाव पर फोटो वायरल करने से आहत युवती ने आरोपी के खिलाफ सज्जनगढ़ थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार युवती ने रिपोर्ट में बताया कि जयपुर में आयुर्वेद चिकित्सा की पढ़ाई करते उसका संपर्क एमबीबीएस कर रहे रतलाम जिले में शिवगढ़ क्षेत्र के युवक से हुआ। दोनों सजातीय होने से परिवारों तक रिश्ते की बात पहुंची, तो 2023-24 में आरोपी के परिजनों ने आकर सामाजिक रीति-रिवाज से सगाई की।
उसके बाद जल्द शादी करने की बात कर आरोपी ने उसका यौन शोषण किया। बाद में किसी अन्य से अफेयर की जानकारी पर जब मनमुटाव हुआ, तो आरोपी बिफर गया और पूर्व में उसके साथ लिए फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर परेशान करना शुरू कर दिया। मामले में कानूनी कार्रवाई के आग्रह पर पुलिस ने केस दर्ज किया। तहकीकात कुशलगढ़ सीआई रूपसिंह के जिम्मे की गई है। अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है, पुलिस का कहना है पीड़िता के बयान लेने और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही कुछ कह सकते हैं।