भरतपुर। डीग जिले के 2 थानों की पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। खोह थाना पुलिस ने साइबर ठगों को कमीशन लेकर एटीएम से रुपए निकालकर देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 1 लाख 30 हजार रुपए सिम और मोबाइल जब्त किए गए हैं। वहीं कैथवाड़ा पुलिस ने साइबर को पकड़ने के लिए पहाड़ों में दबिश दी। मौके से करीब 10 से 14 साइबर ठग फरार हो गए। 1 साइबर ठग को पुलिस ने धर दबोचा। खोह थाना अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सेऊ गांव वे पास से जाने वाली नहर पर एक व्यक्ति बैठा हुआ है। जिसके पास फर्जी सिम और फर्जी एटीएम है। साइबर ठगों को कमीशन लेकर एटीएम से पैसे निकाल कर देता है। पुलिस की टीम सेऊ से पास्ता गांव जाने वाले रास्ते पर पहुंची। जहां एक लड़का पुलिस की टीम को देखकर खेतों की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर युवक को पकड़ा। युवक ने अपना नाम कुर्शीद निवासी बिसरू थाना बिछोर जिला नूंह हरियाणा होना बताया। युवक की तलाशी ली गई तो, उसके पास 1 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड, 2 सिम और एक काले रंग की थैली मिली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह 20 प्रतिशत में साइबर ठगों को पैसे निकालकर देता है। किसी साइबर ठग को फर्जी सिम की जरूरत होती है तो, वह उन्हें सिम भी उपलब्ध करवाता है। आरोपी के पास मिली काली थैली को चेक किया तो, उसमें 1 लाख 30 हजार रुपए मिले।
कैथवाड़ा थाना अधिकारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि खेड़ा बासौली के पहाड़ में कुछ व्यक्ति ग्रुप बनाकर ऑनलाइन ठगी का काम कर रहे हैं। खेड़ा बासौली गांव की शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर भी मिली थी। मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो, वहां 10 से 15 व्यक्ति बैठे हुए मिले। वह पुलिस को देखकर भागने लगे। उसमें से 1 साइबर ठग को पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करके पकड़ा। जिसने अपना नाम शकील निवासी खेड़ा थाना कैथवाड़ा होना बताया। बाकी सभी लोग पहाड़ से कूदते हुए फसलों में छुपकर भाग गए। साइबर ठग की तलाशी ली तो, उसके पास 1 मोबाइल मिला। भागने वाले लोगों के 6 मोबाइल मौके पर ही मिले। जब सभी मोबाइल को चेक किया तो, उसमें होटल बुकिंग के नाम पर ठगी करने के कई सबूत मिले। फिलहाल पुलिस भागने वाले लोगों की तलाश कर रही है।