पाली। जिले में घर में छुपकर जुआ खेल रहे आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पुलिस ने 10 हजार 100 रुपए भी जब्त किए। औद्योगिक थाने के एसएचओ जसवंत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुभाष नगर ए स्थित भोमाराम चावड़ा के मकान पर दबिश दी। जहां गुब्बा खाईवाली कर। जुआ खेलते 8 जनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 10 हजार 100 रूपये भी जब्त किए।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
36 साल के लखन सिह पुत्र कमलेश निवासी लोको कोलोनी रातानाडा जोधपुर, 32 साल के अशोक पुत्र भंवरलाल भाट निवासी सुभाष नगर बी पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली, 34 साल के सुनिल कुमार पुत्र कल्याण दास निवासी प्रताप नगर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली, 66 साल के सुरजमल पुत्र शिवजी निवासी सुभाष नगर बी पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली, 48 साल के प्रकाश पुत्र रूपचन्द निवासी शिवाजी नगर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पाली, 25 साल के लाडू सिह पुत्र बादर सिह निवासी जय नगर महाराणा प्रताप चौराहे के पास पाली, 45 साल के अशोक पुत्र अरविन्द निवासी सुभाश नगर बी पाली और 28 साल के हितेश गहलोत पुत्र नारायण सिह निवासी कुड़ी भगतासनी जोधपुर को गिरफ्तार किया।