Explore

Search

March 23, 2025 10:27 pm


लेटेस्ट न्यूज़

विंड मिल चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार : 5 महीने बाद आया पकड़ में, अन्य की तलाश जारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिले की सम थाना पुलिस ने पवन ऊर्जा संयंत्रों (विंड मिल) से चोरी के मामले में 5 महीने बाद एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़ा गया आरोपी द्वारकाराम भील (29) विंड मिल में चोरी की घटना में शामिल था। पुलिस आरोपी द्वारकाराम से अन्य चोरों को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। सम थाना प्रभारी सुरजाराम ने बताया- करीब 5 महीने पहले विंड वर्ल्ड कंपनी की दूजासर साइट पर एक विंड मिल से तांबे के बटे, केबल व अन्य सामान चोरी हुआ था। पुलिस ने चोरी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं अन्य की तलाश जारी है।

गौरतलब है कि 3 सितंबर 2024 को महेन्द्र सिंह सिक्योरिटी गार्ड ने सम थाने में शिकायत देकर बताया कि दुजासर सरहद में विंड वर्ल्ड कम्पनी के पवन उर्जा संयंत्र लगे हुए हैं। जिसकी सिक्योरिटी उसके द्वारा की जाती है। लोकेशन नम्बर 2109 पर दिनांक 29 अगस्त 2024 की रात्रि में तांबे के बटे, केबल व अन्य सामान रविन्द्र सिंह निवासी पीथला व अन्य द्वारा चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों कि तलाश शुरू की। पवन उर्जा संयंत्रों से चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया। सम थाना प्रभारी सुरजाराम के नेतृत्व में टीम ने मुखबिरों व तकनीकी मदद से द्वारकाराम पुत्र अर्जुनराम जाति भील निवासी मंगलियावास पुलिस थाना सम को गिरफ्तार किया। चोर से अन्य चोरों को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है। चोर को पकड़ने में सम थाना प्रभारी सुरजाराम समेत हैड कॉन्स्टेबल हुकमाराम, कॉन्स्टेबल सीताराम, सोहनलाल व आशीष कुमार शामिल रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर