भीलवाड़ा। राजस्थानी सिंगर राजू रावल पर गुरुवार की रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें उनके आंख और सिर पर चोटें आई है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मामले में पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया है राजू के अनुसार- एक फंक्शन अटेंड करने आसींद से नेगडिया की तरफ जा रहा था। नदी से जाने वाले बीच रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा था। मैंने उतरकर उनको बोला की इसे थोड़ा साइड में खड़ा कर लो। इसी दौरान एक घर से दो-चार आदमी निकाल कर आए और गाली-गलौज करने लग गए। ट्रैक्टर हम नहीं हटाएंगे और मुझे गलत बोला। उन्होंने सरिए और डंडों से हमला कर दिया। मेरे साथ मेरे दो-तीन फ्रेंड थे, ऐसा लगा जैसे उन्हें मुझसे कोई रंजिश हो। मेरे सिर और आंख पर चोट आई है। हमारी कार को भी डैमेज कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। घटना के बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारी और राजू रावल के फॉलोअर्स भी थाने पर इकट्ठा हुए और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। आसींद डिप्टी एसपी ओम प्रकाश ने बताया- नेगडिया रोड पर दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना मिली थी। सिंगर राजू रावल और उसके साथी उधर से गुजर रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के आरोपियों ने हमला कर दिया। 3 लोगों को पुलिस ने डिटेन किया है और नियमानुसार रिपोर्ट ले ली है। मामला दर्ज कर प्रार्थी का मेडिकल भी करवाया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। डिप्टी एसपी ने कहा कि मामले में लोगों से आग्रह किया है कि वे घटना से संबंधित किसी भी प्रकार का भ्रामक प्रचार सोशल मीडिया पर ना करें। साथ ही किसी भ्रामक प्रचार के झांसे में आए। बता दें कि राजू रावल राजस्थानी सिंगर है। जिनका ‘तेजल सुपर डूपर’ सॉन्ग विधानसभा चुनाव के समय काफी पॉपुलर था, जिस पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गमछा डांस किया था। इस सॉन्ग के अलावा भी राजू रावल के कई गीत सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आए थे।