जालोर। जिले में अवैध मादक पदार्थ स्मैक बचने आए एक युवक को पुलिस ने 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाल अरविन्द कुमार ने बताया- जिले में एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों और मादक पदार्थ शराब तस्करी की रोकथाम के लिए ऑपरेशन भौकाल चलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार की शाम को सूरजपोल के पास स्थित सोनगरा बालोद्यान के बाहर एक युवक की गतिविधि संदिग्ध लगी। इसके बाद पुलिस टीम ने झाब थाना क्षेत्र के जोगाउ गांव निवासी कमलेश सियाक(21) पुत्र जगदीश सियाक(विश्नोई) को दस्तयाब कर तलाशी ली।
आरोपी के कब्जे से 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली। जिसे बरामद करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्यवाही पुलिस टीम में एएसआई धर्माराम, हेड कॉन्स्टेबल रामूराम, हिम्मताराम कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, सुरेश डूडी, सुरेन्द्र कासनियां, विजय कुमार, नेकिराम और साइबर सेल के कॉन्स्टेबल त्रिलोक सिंह शामिल रहे। वहीं विशेष भूमिका कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कासनियां की रही।