Explore

Search

February 22, 2025 6:59 pm


लेटेस्ट न्यूज़

आंगनबाड़ी केंद्र का रास्ता तारबंदी कर रोका : आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चे, स्टॉफ परेशान, लोग कलेक्टर तक से कर चुके हैं शिकायत

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

टोंक दतवास उपतहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत श्रीरामपुरा के लुणेरा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के मुख्य रास्ते पर दबंगों ने सीमेंट के पोल व तार जाली लगाकर रास्ता बंद कर दिया। इससे आंगनबाड़ी केंद्र पर आने-जाने वाले बच्चे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आदि को परेशान होना पड़ रहा है। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए लोग तहसीलदार से लेकर कलेक्टर तक को शिकायत भेज चुके हैं, लेकिन किसी ने अभी तक ध्यान नहीं दिया। इसके चलते अतिक्रमी के हौंसले बुलंद हैं। शिकायतकर्ता देवलाल गुर्जर ने बताया लुणेरा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के मुख्य रास्ते पर वहीं के शिवशंकर लाल गुर्जर और उसका पिता रामानंद ने करीब 20 दिन पहले सीमेंट के पोल गाढ़ दिए और तारबंदी कर दी। इससे आंगनबाड़ी का रास्ता बंद हो गया। जबकि यह रास्ता राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। अतिक्रमियों ने आंगनबाड़ी के लिए लगाया बीसलपुर पेयजल परियोजना का नल कनेक्शन और सरकारी हैडपंप को भी अपने कब्जे में कर लिया। इससे आंगनबाड़ी केंद्र पर आने-जाने वाले बच्चे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि को पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को की तो आयोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। अतिक्रमी अपराधिक प्रवृत्ति का है। अवैध बजरी और मारपीट के केस में जेल जा चुका है। दतवास थाने में एक और मामले में वांछित है, लेकिन पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके चलते आमजन परेशान हैं।

जल्द अतिक्रमण हटाएंगे

निवाई तहसीलदार नरेश गुर्जर ने बताया कि एक युवक शंकर लाल गुर्जर द्वारा तारबंदी कर लुणेरा आंगनबाड़ी केंद्र का रास्ता रोकने की शिकायत आई थी, यह दतवास नायब तहसीलदार के क्षेत्र में आता है। 91 की कार्रवाई कर जल्द उसका अतिक्रमण हटाया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर