भीलवाड़ा। शोक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार को चित्तौड़ रोड़ पर ट्रक ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के चित्तौड़ रोड़ पर अजय इंडिया फैक्ट्री के पास हुई। जानकारी के अनुसार- एक बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
हमीरगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल विकास कुमार ने बताया कि नारायण पिता शंकर लाल भाट कपासन थाना क्षेत्र के गौराजी जी का खेड़ा क्षेत्र का निवासी है। युवक गुरुवार को भीलवाड़ा में अपने परिचित की मौत होने पर शोक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वह वापसी में अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान चित्तौड़ रोड़ पर अजय इंडिया फैक्ट्री के समीप उसे पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसे ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवाते हुए परिजनों को सूचना दी। शुक्रवार को दोपहर बाद परिजनों के पहुंचने पर थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचकर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।