भरतपुर। डीग जिले के सीकरी थाना इलाके में एक दूल्हा दुल्हन की कार ने एक किसान को टक्कर मार दी। घटना में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार का ड्राइवर दूल्हा दुल्हन को कार में बैठा हुआ छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बारात की दूसरी गाड़ी में दूल्हा दुल्हन को बैठाया और टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर दिया सीकरी थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि, घटना करीब 12 बजे की है। नगर की तरफ से दूल्हा दुल्हन की कार आ रही थी। सीकरी थाने की गुलपाड़ा चौकी इलाके में याद राम यादव (58) निवासी पालका के खेत हैं। वह खेत में पानी चलाने के लिए ट्यूबेल चलाने के लिए गया था। जिसके लिए वह सड़क से होते हुए ट्यूबेल पर जा रहा था।
तभी नगर की तरफ आ रही एक कार ने किसान याद राम यादव को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में यादराम की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना को देख आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। कार में दूल्हा दुल्हन बैठे थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने गुलपाड़ा चौकी को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा दुल्हन को बारात की ददूसरी गाड़ी में बैठाया। जिसके बाद टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया गया। फिलहाल पुलिस फरार हुए ड्राइवर का पता लगाने को कोशिश कर रही है।