बाड़मेर। बालोतरा जिले की जसोल पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डंपर को जब्त किया है। वहीं ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। बिना नंबरी बजरी से भरा डंपर परिवहन करते जब्त किया है। फिलहाल ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि गांव भिंडाकुआं से अवैध बजरी से भरा एक डंपर आ रहा है। इस पर पुलिस टीम रवाना होकर सूचना के अनुसार गांव भिंडाकुआं गांव की तरफ एक बिना नंबरी डंपर आता दिखाई दिया। पुलिस पार्टी ने बिना नंबरी डंपर को रुकवाकर चैक किया। बिना नंबरी डंपर में अवैध बजरी भरी होना पाया गया। ड्राइवर ओमप्रकाश पुत्र अन्नाराम निवासी झाक, नागाणा जिला बाड़मेर को डिटेन किया गया।
जसोल थानाधिकारी चंद्रसिंह ने बताया- ड्राइवर ओमप्रकाश के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में हेड कांस्टबल वीरसिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार, नंदसिंह शामिल रहे। आपको बता दे कि बालोतरा पुलिस अवैध बजरी खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन बजरी माफिया अवैध खनन और परिवहन करने से बाज नहीं आ रहा है। लूणी नदी के आसपास इलाके में लगातार अवैध खनन हो रहा है।