जयपुर। जिले से दो साल पहले फरार हुए बदमाश को बिंदायका थाना पुलिस ने श्रीगंगानगर से अरेस्ट किया है। जमीन का सौदा कर 42 लाख रुपए ऐंठकर फरार हो गए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और फरार चल रहे अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुमार (30) पुत्र भूपेन्द्र कुमार अरोड़ा श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ का रहने वाला है। मई-2023 में सिरसी रोड निवासी डॉ. राजन अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया- साल-2014 में भूपेन्द्र अरोड़ा व उसके साथियों से सूरतगढ़ श्रीगंगानगर में एक जमीन का सौदा किया था।
जमीन के एवज में 40 लाख रुपए और 2 लाख रुपए दलाली के देना तय हुआ था। शातिर जालसाजों ने धोखा देकर कैश के साथ ही दिनेश अरोड़ा के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। रुपए ऐंठकर शातिर फरार हो गए। पुलिस टीम ने प्रकरण में जांच के बाद जालसाजी में शामिल दिनेश कुमार को श्रीगंगानगर में दबिश देकर पकड़ा।