डूंगरपुर। जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के झेलाना गांव में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला का घर के पास पेड़ से शव लटका मिला। घटना को लेकर पीहर पक्ष ने आरोप लगाए। वहीं शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
रामसागड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल नारायणलाल ने बताया की झेलाना निवासी अरविंद भगोरा ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह और उसका छोटा भाई दोनों गुजरात में मजदूरी करते हैं। मां गुजरी (70) और पिता वाला भगोरा घर पर रहते हैं। शुक्रवार को पिता घर पर थे, जबकि दोनों की पत्नियां जंगल में लकड़ियां लेने गई थी। इस दौरान मां गुजरी ने घर से 20 फीट दूर नीम के पेड़ से साड़ी का फंदा लगा लिया। इससे मां गुजरी की मौत हो गई। घटना के बाद सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए। वहीं शव को फंदे से नीचे उतारकर डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। शनिवार सुबह माडा गांव से पीहर पक्ष के लोग भी मॉर्चुरी पहुंचे। पीहर पक्ष को महिला के फांसी की घटना की सूचना उन्हें काफी देर बाद मिली। जिस पर आपत्ति जताई। वहीं पुलिस ने मामले में रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।