Explore

Search

February 24, 2025 12:30 am


लेटेस्ट न्यूज़

विमल मीणा की हत्या के आरोपी जल्द गिरफ्तार हों : मीना जन क्रांति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष लाखन सिंह मीना ने मानवाधिकार आयोग और सीएम को लिखा पत्र

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

टोंक। नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के बालागढ़ में ड्राइवर की ट्रैक्टर चढ़ाने से हुई मौत के मामले में हत्या के आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग मीना जन क्रांति संगठन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लाखन सिंह मीना ने की है। मीणा ने यह मांग पत्र लिखकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और सीएम भजन लाल शर्मा से की है।

मीना जन क्रांति संगठन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लाखन सिंह मीना ने बताया कि 18 फ़रवरी को बालागढ़ में पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर ड्राइवर की हत्या कर दी थी। इसके बाद लोग सड़कों पर उतर गए थे। 20 घंटे तक रोड जाम कर दिया था। बाद में मृतक के आश्रित को तीस लाख रुपये मुआवजा देने, मृतक के आश्रित को संविदा नौकरी देने, दोनों हत्या के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने, उन्हें सस्पेंड करने पर शव उठाया था। अभी तक हत्या के आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए लाखन सिंह मीणा ने बताया कि जब एक SDM के थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा को गिरफ्तार कर जेल में डाल रखा है और इधर, एक युवा ड्राइवर की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने सप्ताह भर बाद भी गिरफ्तार नहीं किया। इससे आगे की निष्पक्ष कार्रवाई पर भी सवाल खड़े होते हैं। मीणा ने बताया कि इसके अलावा पुलिस दलित समाज के युवकों को परेशान करने के लिए उन्हें झूठे मुकदमे लगाकर गिरफ्तार कर रही है। यह पुलिस की तानाशाही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर