रायपुर (ब्यावर)। अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड को कुचल दिया। हादसे में रेंजर की मौत हो गई, जबकि गार्ड घायल है। घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे ब्यावर के रायपुर इलाके में हुई। आराेपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर थाने के एसआई बाबूलाल सिरवी ने बताया- वन विभाग के रेंजर किशोर कुमार (39) और फॉरेस्ट गार्ड विष्णु मीणा (25) बाइक से कानूजा फॉरेस्ट नाके की ओर जा रहे थे। पचानपुरा और कालब खुर्द के बीच अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और दोनों को कुचलता हुआ फरार हो गया। हादसे में रेंजर किशोर कुमार को कमर, पैर, पीठ और सिर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि फॉरेस्ट गार्ड विष्णु मीणा के पैर में फ्रैक्चर हो गया। विष्णु बिंजा गुड़ा रेंज में तैनात है।
ग्रामीणों ने पहुंचाया हॉस्पिटल, रास्ते में रेंजर ने दम तोड़ा
हादसे के बाद ग्रामीणों ने दोनों को रायपुर के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर कर दिया। जोधपुर ले जाते समय रास्ते में रेंजर किशोर कुमार की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें बिलाड़ा (जोधपुर) के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका शव बिलाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है, जबकि फॉरेस्ट गार्ड विष्णु मीणा का इलाज वहीं (बिलाड़ा) चल रहा है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाने का प्रयास करने पर टक्कर मारी
फॉरेस्ट गार्ड विष्णु कुमार ने बताया- सोमवार शाम 5.30 बजे वह रेंजर किशोर कुमार के साथ पचानपुरा-कालब कलां में अवैध बजरी खनन रोकने गया था। बाइक से कानूजा नाके की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखा। उसे रुकवाने की कोशिश की। तभी ट्रैक्टर ड्राइवर ने बाइक को कुचल दिया। उधर, पुलिस का तर्क है कि यदि अवैध खनन की सूचना थी, तो रेंजर और वनरक्षक को बाइक से जाने की बजाय पुलिस टीम को सूचना देकर साथ ले जाना चाहिए था।
एसपी भी मौके पर पहुंचे, आरोपी को घर से पकड़ा
घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात ब्यावर एसपी श्यामसिंह चौधरी मौके पर पहुंचे। उनके निर्देश पर पुलिस ने रात को ही आरोपी ड्राइवर को पकड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली। एसपी ने बताया कि शाम 5.30 बजे बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर की सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल मल्लाराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
घटना के बाद आरोपी ड्राइवर कैलाश सिंह रावत (30) अपने गांव कालब खुर्द (रायपुर) में घर जाकर सो गया था। पुलिस ने पहचान कर सोमवार रात को ही आरोपी को घर से पकड़ लिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया था। मंगलवार सुबह घायल गार्ड विष्णु की रिपोर्ट पर कैलाश सिंह रावत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।