अजमेर। बिजयनगर में हुए रेप-ब्लैकमेल कांड में 5 दिन के पुलिस रिमांड के बाद मंगलवार को चारों आरोपियों को अजमेर की पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 4 आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया। बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह की अगुवाई में आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
सुरक्षा के मद्देनजर अजमेर पॉक्सो कोर्ट में सीओ रूद्रप्रकाश के नेतृत्व में 4 थानों की पुलिस बल तैनात रहा। इस बीच, आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर सर्व समाज की ओर से मसूदा बाजार बंद रखा गया।
मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पकड़े गए 3 नाबालिग बाल सुधार गृह में है। आरोपी लुकमान उर्फ सोहेब (20), सोहेल मंसूरी (19), रिहान मोहम्मद (20) और अफराज (18) को 5 दिन का रिमांड पूरा होने पर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
जब बच्चियां स्कूल जाती थीं, तो आरोपी उन्हें रास्ते में रोक लेते थे। वे उनके साथ ज़बरदस्ती करते थे। वे उन्हें अपने साथ कैफ़े और होटलों में जाने के लिए मजबूर करते थे। वे उनसे कलमा पढ़वाते थे। वे उनसे रोज़ा रखने के लिए कहते थे।