भीलवाड़ा। जिले की भीमगंज थाना पुलिस ने एक विडो लेडी के साथ फर्जी स्टांप से सेल लेटर बनाकर प्लॉट बेचने के नाम पर 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 6 लाख रुपए की राशि भी जप्त की है। भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि 12 जनवरी थाना क्षेत्र के दादाबाड़ी में रहने वाली सुनीता पत्नी घनश्याम कोली ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि वो विडो लेडी है और किराए से रहती है। उसके पति की हार्ट अटैक से डेथ के बाद बीमा व अन्य फंड से सेविंग का अमाउंटएक मकान लेने के लिए इकट्ठा किया था। मकान लेने के लिए वो रेखा साधु और और उसकी माता दुर्गा देवी से मिली उन्होंने उसे एक प्लॉट नंबर 7 दिलाने की बात कही जिसे वो लेने के लिए तैयार हो गई।
उन्होंने सांगानेर में रहने वाले एक व्यक्ति बीरमदेव तेली पिता लाल तेली को बुलाकर एक 24 अगस्त 2020 को एक सेल लेटर तैयार करवाया और 6 लाख रुपए लिए। इसे नोटरी से अटेस्टेड करवाया गया और शेष 6 लाख रुपए बाद में देने का इकरार करते हुए से लेटर उसे दे दिया। उसने 7 अक्टूबर 2020 को इस प्लॉट को भवरलाल पिता देवा लाल रेगर निवासी इंदिरा कॉलोनी बनेड़ा से सेललेटर मेरे पक्ष में लिखवाया है और शेष 6 लाख ले लिए।इसी दौरान मेरे पिताजी की डेथ होने के कारण मैं प्लॉट पर नहीं जा पाई।
अब जब कुछ समय पहले वहां गए और साफ-सफाई कर निर्माण शुरू किया तो वहां रामप्रसाद धोबी आ गया और उसने ख़ुद को उस प्लॉट का बताया और हमे वहां से बाहर निकाल दिया। जब इसकी जानकारी रेखा, वीरमदेव और भवंर लाल को दी तो उन्होंने सेटलमेंट करवा के रुपये निकलवाने की बात कही। तीनों ने मिलकर मेरे 12 लख रुपए प्लॉट के नाम पर ठग लिए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन किया और जांच शुरू की। पुलिस टीम ने धोखाधड़ी की घटना का खुलासा करने और मामले को समझने के बाद इनके बीच में हुए एग्रीमेंट के सत्यापित रिकॉर्ड चेक किए। आरोपी के सांगानेर में नहीं मिलने पर उसके संभावित स्थानों पर तलाश की गई, मुखबिर को एक्टिव किया गया।आरोपी बीरम को डिटेन कर पूछताछ में उसने सुनीता कोली से 6 लाख रुपए लेना और उसके साथी भंवरलाल रेगर द्वारा 6 लाख रुपए लेना क़बूल किया। बीरम ने अपने हिस्से में आए हुए 6 लाख रुपये पुलिस को सुपुर्द किए। पुलिस इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी भंवर लाल की तलाश कर रही है।
ये थे टीम में शामिल
मामले की जांच में भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह,एएसआई लक्ष्मी नारायण,हेड कांस्टेबल महावीर,कांस्टेबल ओम प्रकाश और मनोहर शामिल रहे।