श्रीगंगानगर। जिले के श्रीविजयनगर कस्बे में शिवपुरी मार्ग पर सोमवार रात करीब 8 बजे ट्रैक्टर-टैंकर पलटने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शिवपुरी के पास हुआ, जहां ट्रैक्टर ड्राइवर रिछपाल (40 वर्ष) की अचेत अवस्था में शव बरामद हुआ। वह ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर-टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर नीचे दब गया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। इसके बाद रिछपाल को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में शव की पहचान रिछपाल पुत्र अमर सिंह, निवासी 29 जीबी शिवपुरी के रूप में की गई। रिछपाल के शव को मॉर्चुरी में रखवाया गया। मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
श्रीविजयनगर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा ट्रैक्टर-टैंकर के अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए सभी एंगल से जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।