जोधपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी की ओर से आज जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय केंद्रीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद छात्रों की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने गोपनीय शाखा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष दिलीप राजपुरोहित ने बताया कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में MPET को लेकर नियमों को दरकिनार किया गया। प्रवेश प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं और विश्वविद्यालय के अध्यादेश का उल्लंघन किया गया। इस मामले में जांच करवा कर पुनः शोधार्थियों की मेरिट के अनुसार शोध निर्देशकों को आवंटन किया जाए। यूनिवर्सिटी में खेल मैदान में बाथरूम और पीने के पानी के लिए प्याऊ की व्यवस्था भी नहीं है। कई बार आग्रह करने के बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।
राजपुरोहित ने बताया कि यूनिवर्सिटी की गोपनीय शाखा में भ्रष्टाचार है, जिसकी ऑडिट करवाई जाए। गोपनीय शाखा की गोपनीयता संदेह के दायरे में है। विद्यार्थियों की अंक तालिका में फेरबदल किया जाता है। इस पर तुरंत प्रभाव से रोकथाम के लिए उचित कदम उठाया जाए जिसमें लिप्त अधिकारी या स्टाफ जो भी शामिल है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। प्रदर्शन के दौरान ABVP के कार्यकर्ताओं ने गोपनीय शाखा के सहायक कुल सचिव का स्थानांतरण करने की मांग की है। यूनिवर्सिटी के सभी विभाग की कक्षाओं में परीक्षा केंद्र बनाए गए, लेकिन कई जगहों पर पंखे भी खराब पड़े हैं और साफ सफाई भी समय पर नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं छात्रों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है। इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में कैंटीन की व्यवस्था करने, संविधान पार्क में नियमित रूप से सिक्योरिटी गार्ड को नियुक्त करने, यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की मरम्मत करवाने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।