बाड़मेर। बालोतरा डीएसटी और पचपदरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बजरी से भरा डंपर जब्त किया गया। साथ ही एक डंपर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से अवैध बजरी खनन को लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं बजरी भरवाने वाले माफिया की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार- सूचना मिली थी कि अवैध बजरी खे भरा डंपर परिवहन हो रहा है। इस पर बालोतरा डीएसटी और पचपदरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे डंपर को रुकवाया गया। पूछताछ और लीगल डॉक्टयूमेंट नहीं मिलने पर डंपर को जब्त किया गया। वहीं ड्राइवर को डिटेन किया गया।
डीएसटी प्रभारी इमरान खान के अनुसार आरोपी ड्राइवर नरेंद्र कुमार पुत्र दुर्गाराम निवासी चंपाबेरी पचपदरा के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में ड्राइवर ने बजरी भरवाने कैलाश भाट का नाम बताया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कार्रवाई में डीएसटी कांस्टेबल उदयसिंह, धन्नाराम, धर्मेद्रसिंह, नगाराम, मुकेश कुमार शामिल रहे। गौरतलब है कि बालोतरा पुलिस लगातार अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद बजरी माफिया अवैध खनन से बाज नहीं आ रहे है। लूणी नदी में अलग-अलग जगह पर अवैध खनन किया जा रहा है।