दौसा। जिले की महवा थाना पुलिस ने मंगलवार को गेस्ट हाउस, कैफे और होटलों में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए छापेमारी की। एसपी सागर राणा के निर्देश पर थाना इंचार्ज राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने एक साथ दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां से संदिग्ध स्थिति में 12 युवकों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अरुण जांगिड़ निवासी रौत, नरेंद्र बैरवा निवासी चुरपुरा टोडाभीम, मनोज मीणा निवासी पाड़ली बालाजी, मनीष महावर निवासी पाखर, कुलदीप मीणा व भूपेंद्र सैनी निवासी सिकरोदा, सागर सैन निवासी नारनौल लक्ष्मणगढ़, मोनू मीणा निवासी पाखर, मनमोहन मीणा निवासी गढ़ी सवाईराम, हरिमोहन बैरवा निवासी मेहंदीपुर, निखिल नागर निवासी खटीक मोहल्ला महवा, सुभाष प्रजापत निवासी हुड़ला को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीमों द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से गेस्ट हाउस, कैफे और होटल संचालकों में खलबली मच गई। जहां पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने संचालकों को सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी।