Explore

Search

July 4, 2025 8:43 pm


जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में नार्को कॉर्डिनेशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। नार्को कॉर्डिनेशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और उनके दुरुपयोग को रोकने, नशा मुक्ति  के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई।

बैठक में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह तथा संबंधित विभाग अधिकारियों की मौजूदगी में नशा मुक्त भारत की मुहिम की ओर कदम बढ़ाने, फार्मस्यूटिक ड्रग के विनियमन, जिले में डोडा पोस्ट चूरी नष्टीकरण का संयुक्त अभियान चलाये जाने सहित आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही पर समीक्षा भी की गई। मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जाने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को विभागीय प्रगति का बिन्दुवार एक्शन प्लान बनाने के लिए निर्देशित किया ताकि इस संबंध में धरातल पर अधिक प्रभावशाली तरीके से कार्यवाही की जा सके।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रतिभा देवठिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, उपखण्ड अधिकारी माण्डलगढ़ मनमोहन शर्मा, उपखण्ड अधिकारी बिजौलियां अजीत सिंह वन विभाग से प्रशान्त भट्ट, चिकित्सा विभाग से डॉ. प्रदीप कटारिया, कृषि विभाग से राजेन्द्र कुमार पोरवाल, जिला खाद्य एवं औषधि निरीक्षक, आबकारी विभाग से मनीष वर्मा, जिला अफीम अधिकारी निरीक्षक पूरणमल मीना, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर