श्रीगंगानगर। जिले की चुनावढ़ और मुकलावा पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत दो अलग-अलग कार्रवाई की हैं। दोनों थानों की पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में कुल 17 किलो 240 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना चूनावढ़ की टीम ने पहली कार्रवाई में 10 जी छोटी के पास से संजय कुमार उर्फ संजू (25) को पकड़ा। आरोपी पदमपुर का रहने वाला है। उसके पास से 15 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। मामले में आगे की जांच लालगढ़ थानाप्रभारी एसआई संजय सिंह को सौंपी गई है।
दूसरी कार्रवाई मुकलावा थाना पुलिस ने की। टीम ने झोटावाली गांव के जगसीर सिंह (35) को 1 किलो 640 ग्राम डोडा पोस्त के साथ पकड़ा। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच विजयनगर थाना प्रभारी एसआई गोविंदराम को सौंपी गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीआईजी गौरव यादव ने बताया कि यह कार्रवाई डीजीपी उत्कल रंजन साहू के निर्देश पर की गई। जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन सीमा संकल्प चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे हैं।