सवाई माधोपुर। रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक दुखद हादसा सामने आया। यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरपीएफ थाना सवाई माधोपुर के एसआई मनोज कुमार यादव ने बताया कि आज सुबह कोटा हनुमानगढ में दीपिका चौपदार निवासी कृषि नगर गोविंदपुरा सांगानेर अपने ननिहाल बड़ाखेड़ा इंदरगढ़ में शादी में जा रही थी। वह सवाई माधोपुर जंक्शन पर आफ साइड से चढ़ रही थी। इसी दौरान जल्दबाजी में युवती ट्रेन में नहीं चढ़ पाई और ट्रेन चल पड़ी। जिससे युवती का बैंलेस बिगड़ गया और युवती के पैर ट्रेन के नीचे आ गए।
ट्रेन की चपेट में आने से युवती गंभीर घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां युवती का उपचार जारी है। फिलहाल डॉक्टर्स युवती को भर्ती कर उपचार कर रहे हैं। डॉक्टर्स के अनुसार युवती का उल्टा पैर ज्यादा डैमेज हुआ है। जिसके चलते युवती विकलांग हो गई। उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा के चलते सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भीड़ बहुत ज्यादा है। ऐसे में प्रशासन की ओर से लोगों से लापरवाही नहीं बरतने और सावधानी पूर्वक यात्रा करने की अपील की गई है।