जालोर। दिव्यांगों को सोशल मीडिया पर एक कॉमेडियन द्वारा अपमानित करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड सदस्य रेवाराम माली सहित अन्य दिव्यांगों ने बागोड़ा थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बाड़मेर निवासी निम्बाराम चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ कार्यवाही करने की मांग की है।
राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड सदस्य रेवाराम माली के नेतृत्व में दिव्यांगों ने बागोड़ा थानाधिकारी को रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर के बाखासर निवासी (यूट्यूबर कॉमेडियन)निम्बाराम चौधरी पुत्र भेराराम चौधरी ने सोशल मीडिया पर दिव्यांगों को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। जबकि सरकार भी हमें दिव्यांग शब्द से परिभाषित करती है। इस प्रकार गलत टिप्पणी करके सभी दिव्यांग समुदाय को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।
रिपोर्ट देकर निम्बाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान बागोड़ा दिव्यांग अध्यक्ष रसूल खा, ठाकरी राम, जबरा राम, खंगार सिंह, महेन्द्र कुमार, धीरा राम, छगना राम प्रजापत व प्रभू राम सहित कई दिव्यांग मौजूद रहे।