श्रीगंगानगर। जिले के समेजा कोठी थाना क्षेत्र में एनएच हाईवे पर एक सड़क हादसा हुआ। 17 पीटीडी बस स्टैंड के पास एक कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अमनदीप को टांग पर चोट आई। बाइक चालक मनोज भी घायल हो गए। दोनों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर किया गया। मनोज और अमनदीप 12 पीएस से अपने घर कमरानिया लौट रहे थे। कार ड्राइवर खाजूवाला से गंगानगर की ओर आ रहा था। कार सवार को मामूली चोटें आईं।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार तेज गति से चल रही थी। कार पहले हाईवे के साइड बोर्ड से टकराई। फिर एक पेड़ से भिड़ी और वन छटियों से टकराकर रुकी। कार (डीएल 8 CA58727) और बाइक (RJ 13SU3697) दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। समेजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कार में सवार रामतायल पुत्र भगवानदास अग्रवाल (सुरजीत कॉलोनी, गंगानगर) और दीपक सिंह पुत्र नरपत सिंह राजपूत (3 ई, छोटी गंगानगर) थे। बाइक पर मनोज पुत्र पतराम (कमरानिया) और अमनदीप पुत्री दर्शन सिंह सवार थे।