बाड़मेर। जिले की बीजराड़ पुलिस ने चोरी की वारदात 3 दिन में खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं चुराए माल बरामद करने के साथ चोरी में उपयोग ली गई बोलेरो कैंपर को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से वारदात में शामिल अन्य सहयोगियों को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार रमजान की गफन में धारीवाल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बाड़मेर की ओर से निर्माणाधीन बिल्डिंग के आगे से रात में अज्ञात आरोपियों की ओर से लोहे के सरिए चुराने की रिपोर्ट जेताराम ने बीजराड़ थोन में दी थी। पुलिस ने 24 फरवरी को बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बिजराड़ थानाधिकारी मगाराम ने बताया कि थाना स्तर पर टीम बनाई गई। अज्ञात आरोपियों की पहचान करने के लिए घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पदचिन्ह और आसपास पूछताछ की गई। पुलिस ने सूचना व तकनीकी आधार पर संदिग्ध कालूराम उर्पु कैलाश पुत्र रामाराम, मानाराम पुत्र रामाराम दोनों निवासी राणतली पौशाल, भैराराम पुत्र देदाराम निवासी डेलुओं का तला बिसारणियां धनाऊ को डिटेन किया गया। पूछताछ के दौरान चोरी की वारदात करना कबूल किया गया। आरोपियों से चुराए लोहे का सरिया व वारदात में उपयोग में लिए वाहन बोलेरो कैंपर को बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने के साथ चोरी में शामिल अन्य सहयोगियों को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। कार्रवाई में एएसआई करणसिंह, हेड कॉन्स्टेबल लूणाराम, कॉन्स्टेबल बाबूलाल हनुमानाराम, रताराम, मनमोहन, भवानीसिंह, सुरजाराम महिला कॉन्स्टेबल गंगा शामिल रही।