प्रतापगढ़। जिला पुलिस ने राहगीरों से की गई लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 7 महीने पहले की है। बालदिया घाटी के पास आरोपियों ने बाइक सवार तीन दोस्तों को लूटा था। सालमगढ़ थानाधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामला 14 जुलाई 2024 का है। पारखंडा निवासी अमृतलाल मीणा अपने दो दोस्तों कारूलाल और गणपत के साथ मोटरसाइकिल से घूमने गए थे। शाम करीब 6 बजे बालदिया घाटी के पास 5-6 लोग तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। उन्होंने पीड़ितों की मोटरसाइकिल रुकवाकर मारपीट की।
आरोपियों ने तीनों के मोबाइल फोन और कारूलाल की चांदी की चेन छीन ली। पीड़ितों ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वे शाहपुरा की तरफ भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और पुलिस उप अधीक्षक चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में थाना सालमगढ़ के थानाधिकारी भानु प्रताप सिंह की टीम ने ये सफलता हासिल की।