कोटा। शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के विकास नगर परवतीपुरम इलाके मैं एक मकान के अंदर खड़ी इलेक्ट्रिक बाइक मैं देर रात तीन बजे अचानक आग लग गई। घर में रखे सामान फर्नीचर भी आग की चपेट में आ गए जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ। आग लगने के दौरान घर में महिला और दो बच्चे ही मौजूद थे।
महिला संतरा देवी ने बताया कि बाहर वाले कमरे में हम सो रहे थे और इलेक्ट्रिक बाइक भी रखी हुई अचानक खड़ी बाइक में आग लग गई। बाइक ना चार्जिंग पर लगी हुई थी और ना ही स्टार्ट थी। खड़ी बाइक में आग लग गई रात 2 बजे के लगभग मुझे जैसे ही आज की गर्माहट महसूस हुई तो अचानक नींद खुली देखा आग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। मैंने अपने बच्चों को उठाया और जोर से चिल्लाई आवाज़ लगाई तो आस पड़ोस के लोग भी जाग गए। इस दौरान वहां से थाने की गाड़ी गस्त पर थी पुलिस कर्मियों ने आग देखी तो वह भी तुरंत आए। पड़ोसी के साथ पानी की मोटर चला कर तुरंत आग को बुझाया। इसी दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई थी। तब तक आप काफी हद तक बुझ गई थी। आग लगने की वजह से घर में रखे डबल बेड, फ्रिज, सोफे, गेट काफी सारे सामान आग में जल गए लाखों रुपए का नुकसान हो गया।