कोटा। कोचिंग पढ़ने गए स्टूडेंट के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी रानपुर थाने में दर्ज करवाई है। 13 साल का दिलीप बंजारा 8 वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। कलम का कुआं का रहने वाला है। रानपुर थाना SHO रामविलास मीणा ने बताया कि छात्र की तलाशी में अलग अलग टीमें लगा रखी है। कल भी कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए है।
ऑटो में जाता था कोचिंग
स्टूडेंट के मामा दयाराम बंजारा ने बताया कि दिलीप बंजारा रोज गांव से ऑटो में बैठकर कोचिंग जाता था। घर से कोचिंग की दूरी 12-13 किमी पड़ती है। अभी उसके एग्जाम चल रहे थे। इस कारण 8 बजे तक कोचिंग के पहुंच जाता था। फिर वहां से 10 बजे घर के लिए रवाना हो जाता था। 27 फरवरी की सुबह दिलीप ऑटो में बैठकर एग्जाम देने कोचिंग के लिए निकला था।
कोचिंग ही नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी
मामा दयाराम बंजारा ने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे करीब कोचिंग से सूचना मिली कि दिलीप कोचिंग पहुंचा ही नहीं। जिसके बाद उसे सब जगह तलाश किया। रिश्तेदारों के यहां ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला। उसने कोचिंग की ड्रेस लाल टी शर्ट व नीले रंग की जीन्स पहन रखी है। पैरो में सफेद रंग के जूते। दिलीप की गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई है।