हनुमानगढ़। जिले में दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकालने का मामला सामने आया है। भारतीय वायु सेना में कॉर्पोरल के पद पर तैनात एक जवान और उसके परिवार पर दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने की शिकायत थाने में दी गई है। भिरानी पुलिस थाने के एसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता पूनम (24) ने शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 1 अप्रैल 2024 को राजेश कुमार से हुई थी। शादी में पूनम के परिवार ने 6 लाख 21 हजार रुपए नकद के अलावा सोने-चांदी के जेवर दिए। इसमें सोने की चेन, कड़ा, पांच अंगूठी, कान के बाले, नाक की तिल्ली और गले का हार शामिल थे। साथ ही चांदी की पाजेब, बाइक, 51 सूट, 51 बर्तन, फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन और सिलाई मशीन भी दी गई।
इतना सब कुछ देने के बाद भी पति और सास-ससुर संतुष्ट नहीं हुए। वे नई कार की मांग करने लगे। सास-ससुर ने पूनम को कम पढ़ी-लिखी होने का ताना दिया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा एयरफोर्स में है और उन्हें पूनम पसंद नहीं है। वे अपने बेटे की दूसरी शादी करेंगे। जुलाई 2024 में पति और सास-ससुर ने पूनम को घर से निकाल दिया। पांच दिन पहले पंचायत बुलाई गई। पंचायत में भी उन्होंने कार की मांग दोहराई। जब पूनम ने अपना स्त्रीधन मांगा तो उसे देने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसआई सुरेंद्र कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।