हनुमानगढ़। जिले के टाउन में पटवार घर के आगे खड़ी बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई। बाइक चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में टाउन पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नजर आ रहे संदिग्ध की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। एएसआई दलीप सिंह ने बताया कि अरुण छाबड़ा (40) पुत्र सुरेन्द्र अरोड़ा निवासी वार्ड 43, पुलिस कॉलोनी, हनुमानगढ़ टाउन ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अशोका जनरल स्टोर के नाम से पटवार घर के सामने हनुमानगढ़ टाउन में दुकान का संचालन करता है। उसने 24 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे अपनी बाइक पटवार घर के आगे लॉक लगाकर खड़ी की थी।
शाम 4 बजे जब वह मौके पर पहुंचा तो बाइक वहां पर नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक चोरी कर ले गया। उसने आस पास में तलाश किया, तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक व्यक्ति दोपहर करीब 3 बजकर 4 मिनट पर उसकी बाइक चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश करने में जुटी है।