अलवर। शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के लखंडा वाला कुएं के पास एक युवक का नाले में शव मिला। शनिवार दोपहर सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को हॉस्पिटल लेकर पहुंची। उसके बाद मृतक के शव की पहचान हो गई। मृतक युवक के पिता छोटेलाल ने बताया- उनका बेटा मुकेश निवासी भूदर कॉलोनी है। शराब पीने का आदि था। वह शादी-ब्याह में हलवाई का काम करता था। जिसका शव लखंडा वाला कुएं के पास नाले में मिला है।
मृतक के पिता ने बताया कि उसके छोटे बेटे संजय की तबीयत खराब है। जिले के जिला अस्पताल में भर्ती करवा रखा था। उसे छुट्टी दिलाकर घर लेकर गया था। थोड़ी देर बाद में बड़े बेटे की मौत का समाचार मिला। जिसका शव नाले में मिला है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव सुपुर्द कर दिया।