दौसा। प्रयागराज से जोधपुर लौट रही प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घटनाक्रम दौसा जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर धान्या का बंध के पास शनिवार सुबह का है। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 7 घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार जोधपुर जिले के टिब्बी क्षेत्र के रहने वाले लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस जोधपुर लौट रहे थे कि धान्या का बंध के पास उनकी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इससे बस का केबिन और आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए घटनाक्रम से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर सदर थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। बस में सवार अधिकांश यात्री बुजुर्ग थे, जो कि हादसे के बाद घबराहट में दिखे। पुलिस ने सभी की संभाल करते हुए राहत पहुंचाई। फिलहाल 7 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

ट्रक से टकराई प्राइवेट बस, 7 घायल : प्रयागराज से जोधपुर लौट रही थी बस
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

