Explore

Search

March 19, 2025 7:53 am


40 लाख के मोबाइल चोरी का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार : 140 हैंडसेट-1 कार जब्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

टोंक। जिले में गत माह 3 दुकानों के ताले तोड़कर करीब 40 लाख रुपये के मोबाइल चुराने के मामले का पुलिस ने 18 दिन में पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपी अंतर्राज्यीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनसें चोरी के 140 एन्ड्रॉयड मोबाइल और वारदात में काम ली गई ब्रेजा कार व चोरी की हुई नम्बर प्लेट आदि समान बरामद किए है। SP विकास सांगवान के आदेश पर गठित 5 विशेष टीमों ने करीब 2 हजार किमी तक के 400 सीसीटीवी फुटेज खंगालने, 300 संदिग्धों से पूछताछ करने के बाद यह सफलता हासिल की है। आरोपियों ने 6 अन्य साथियों के साथ मिलकर 7 जगह चोरी करना कबूल किया है। 6 और आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

8 फरवरी को हुई थी वारदात

सांगवान ने बताया कि 9 फरवरी को परिवादी संजय जैन निवासी जैन कॉलोनी निवाई व पदम चन्द जैन निवासी इन्द्रा विस्तार कॉलोनी निवाई ने थाने में रिपोर्ट दी थी। उसमें बताया था कि हमारी निवाई कस्बे में झिलाय रोड स्थित गोपी टावर में मोबाइल की दुकानें है, जिनमें अज्ञात कार सवार बदमाशों 8 फरवरी की रात को दुकान के शटरों को तोड़कर दुकान में रखे लाखों रूपयों के एंड्रॉइड मोबाइल, मोबाइल एसेसरीज आदि चुरा कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की। इसके लिए विशेष पांच टीमें बनाई गई। पुलिस टीमों ने करीब राजस्थान समेत अन्य राज्यों के करीब 400 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उनकी और तकनीकी मदद से पुलिस ने 2 आरोपियों दबोचा। आरोपियों ने वारदात करना कबूला है।

आरोपी वारदात के समय उपयोग में लेने वाले वाहन की पहचान छुपाने के लिये वाहन की नम्बर प्लेट को बार-बार बदलते रहते थे, ताकि वाहन की पहचान ना हो सके। साथ ही स्वयं की पहचान छुपाने के लिये मंकी कैप लगाकर अपने मुंह को दुपट्टे से बांधकर वारदात को शातिराना तरीके से अजांम देते थे। वारदात करने के लिये अधिकांशतः कार में रवाना होकर हाईवे किनारे स्थित गांवों, कस्बों व शहरों में स्थित बड़ी-बड़ी मोबाइल की दुकानों को निशाना बनाते थे। मोबाइल दुकानों के बाहर गाड़ी खड़ी करके सभी आरोपी एकजुट होकर दुकानों के शटरों को सरिये या शटर में रस्सा फंसाकर खींच कर तोड़ते थे। फिए अंदर घुस कर कीमती मोबाइल, दुकान में रखी नगदी व अन्य सामान भरकर ले जाते है। इस दौरान यदिजाग हो जाती है तो लाठी, डंडों से डराकर व धमकाकर चोरी, लूट व डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे।

इन्हे किया गिरफ्तार

पुलिस ने सलमान खान (41) पुत्र ईलियास खान निवासी मोहल्ला हटेड़ा ग्राम उटावड़ पुलिस थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा और महेश गोयल (38) पुत्र मनोहर लाल जैन निवासी एफ 764, गोविन्द नगर पुलिस थाना गोविन्द नगर मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है ।

अब 6 आरोपी है फरार

इस बड़ी चोरी के मामले में इस्लाम बाड़ी मोहल्ला ग्राम उटावड़ पुलिस थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाबाड़ी निवासी आरोपी मुफ्फी उर्फ मुब्बी उर्फ मोबिन उर्फ लंगड़ा पुत्र ईनाम, साजिद पुत्र हुरमत उर्फ तुर्री, हामिद पुत्र दाउद, वसीम पुत्र शेरू उर्फ कपला, इरफान उर्फ इफ्फी पुत्र हिम्मत खान, कादीर पुत्र शाहीद उर्फ हाफजी भी शामिल है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर