धौलपुर। जिले के कौलारी थाना क्षेत्र में बसई नवाब मार्ग पर खोरपुरा गांव के पास एक निजी बस का टायर फट गया। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बस सैपऊ से खेरागढ़ (उत्तर प्रदेश) की ओर जा रही थी। जैसे ही बस पिपहेरा के खोरपुरा के पास पहुंची। इसी दौरान बस के आगे के पहिए का टायर फट गया। टायर फटने की तेज आवाज से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर झुक गई। इसी दौरान मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। जिन्होंने यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। बस में सवार यात्री चंदन सिंह ठाकुर ने बताया कि ड्राइवर की सूझबूझ से बस को नियंत्रण में कर लिया गया। इससे बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। यात्री अन्य वाहनों से अपने गंतव्य स्थान पर निकले।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

चलती बस का टायर फटा, सभी लोग सुरक्षित : ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

