जालोर। जिला पुलिस की सूचना पर जयपुर ग्रामीण दूदू में पुलिस ने 2 ट्रकों में डेढ़ करोड़ की अवैध शराब पकड़ी है। इन ट्रकों में 1563 कार्टन पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। पुलिस ने दोनों ट्रकों को भी जब्त करने के साथ ही आरोपी बागोड़ा निवासी मांगीलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है। जालोर एसपी कार्यालय में तैनात तकनीकी सहायक कॉन्स्टेबल किशनलाल गहलोत को इनपुट मिला कि शराब की बड़ी खेप जा रही है। सूचना को डवलप कर ट्रैक किया, और सायला पुलिस को सूचित किया। जिस पर सायला पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को बरामद कर उसमें सवार कूका निवासी मांगीलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि जब्त स्कॉर्पियो प्रकाश जाणी उर्फ डाकू की है, जो 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। मांगीलाल से पूछताछ में सामने आया कि प्रकाश दूसरे रास्ते से अवैधर शराब गुजरात भेज रहा है। इस पर पुलिस ने जयपुर ग्रामीण पुलिस को इसकी सूचना दी। इस सूचना के बाद जयपुर ग्रामीण पुलिस थाना माखमपुर ने 2 ट्रक जब्त कर उसमें से करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की और संदीप नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया।
जालोर एसपी कार्यालय के कॉन्स्टेबल किशन गहलोत को मुखबिर से चंडीगढ़ से शराब मंगाने की जानकारी मिली। साथ ही यह पता चला कि इसमें संलिप्त आरोपी मांगीलाल सायला थाना क्षेत्र में भारतमाला पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार हैं। जिसे रुकवाकर चैक करने पर 55 ग्राम अफीम का दूध मिला। उससे पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि यह गाड़ी इनामी आरोपी प्रकाश जाणी की है। वह इसी में सवार होकर गया था। पूछताछ में सामने आया कि चंडीगढ़ से शराब भरकर गुजरात पहुंचाई जानी है। पूछताछ में सामने आया कि वह शराब की गाड़ियों को ट्रैस कर रहा था। इसी के आधार पर सूचना मिली कि 2 ट्रक जयपुर ग्रामीण के दूदू व माखमपुरा थाना क्षेत्र में पहुंचे हैं। इस पर जयपुर ग्रामीण एसपी से संपर्क कर वही शराब की गाड़ियों को पकड़ाया।
जालोर पुलिस की सूचना पर जयपुर ग्रामीण के माखमपुरा और दूदू थाना क्षेत्र में 2 ट्रकों से 1563 कार्टन पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त की गई। जिसकी कुल कीमत 1.50 करोड़ आकी गई है। एसपी ने बताया कि जालोर के चितलवाना थाना क्षेत्र के धोरा धाल निवासी प्रकाश जाणी पुत्र मोहनलाल विश्नोई जोधपुर रेंज का टॉप-10 वांछित है। उस पर 50 हजार का इनाम है। उसे पकड़ने जोधपुर, जयपुर, और चित्तौड़ समेत ठिकानों पर टीमें भेजी हैं। इधर, भारतमाला पर अफीम के दूध के साथ पकड़ाए उसके सहयोगी जालोर के बागोड़ा थाना क्षेत्र के कुका गांव निवासी मांगीलाल (32) पुत्र रामलाल विश्नोई पर एनडीपीएस में मामला दर्ज किया है। प्रकाश का नाम काफी लंबे समय से तस्करी में उसका सामने नहीं आया था। जानकारी मिली है कि वह करीब 5 करोड़ से अधिक की पंजाब निर्मित शराब गुजरात पहुंचाने की फिराक में था। वह 6 ट्रकों में शराब भर चुका था। उसके 2 ट्रक जालोर पुलिस ने पकड़ाए। अन्य 4 ट्रक अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जिनकी तलाश जारी है।