अजमेर। जिले के मार्टिडल ब्रिज पर सोमवार रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड जाकर फुटपाथ पर सो रहे युवक और महिला को कुचल दिया। हादसे में युवक का पैर टूट गया, जबकि महिला के भी चोट आई हैं। कार चालक नशे में धुत था। तेज रफ्तार कार मार्टिंडल ब्रिज की नसीराबाद रोड भुजा की तरफ जा रही थी।
असंतुलित होकर रॉन्ग साइड जाकर मंदिर के निकट फुटपाथ पर सो रहे युवक व महिला को कुचलते हुए एक बाइक से टकरा गई। कार दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक नशे में धुत था। लोगों की सूचना पर अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस 108 से जेएलएन अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घायल मुकेश के पैर की हड्डी टूटी है, जबकि उसकी साथी महिला के भी चोटें आई है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कार चालक पुलिस कर्मी है।