जयपुर। जिले में बंधक बनाकर 1.50 करोड़ रुपए कीमत के गहने लूटने का मामला सामने आया है। एक दिन पहले रखे नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोमवार देर शाम वारदात को अंजाम दिया। विद्याधर नगर थाना पुलिस वारदातस्थल के पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया- लूट की वारदात विद्याधर नगर के अंबाबाड़ी की रहने वाली ज्योति अग्रवाल के घर हुई। सोमवार को परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने काम से बाहर गए हुए थे। ज्योति अग्रवाल घर पर अकेली ही थी। एक दिन पहले ही उन्होंने नौकर अशोक को जॉब पर रखा था। घटनाक्रम के मुताबिक, शाम करीब 7:30 बजे नौकर अशोक ने अपने दो साथियों को घर पर बुलाया।
चाकू की नोंक पर ज्योति अग्रवाल को धमकाया। विरोध करने पर नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से ज्योति को घायल कर दिया। अलमारी में रखे करीब 1:50 करोड़ रुपए कीमत के गहने लूटकर फरार हो गए। जैसे-तैसे घायल ज्योति ने घरवालों के साथ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल ज्योति का प्राथमिक उपचार करवाया। पुलिस ने वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाला शुरू किया। पुलिस ने शहरभर में बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करवाई है। एडीसीपी नोर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया- ज्योति के पति देवेन्द्र अग्रवाल की न्यू आतिश मार्केट में हार्डवेयर-सेनेट्री की दुकान है। मधुबनी बिहार निवासी अशोक को उन्होंने घरेलू नौकर रखा था। उसने अपने दो साथियों को बुलाकर मंदिर मे पूजा करते समय ज्योति का तौलिए से मुंह दबाकर हाथ-पैर बांधकर फर्श पर लेटा दिया। तीसरे बदमाश ने तिजौरी का लॉक तोड़कर उसमें रखे गहने निकालकर लूट लिए। विरोध करने पर हाथ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। लुटेरो को जाने के बाद ज्योति के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला देवर के घर आने पर उसने बंधन से मुक्त करवाया। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि नौकरी अशोक लंगड़ाकर चलता है। वारदात के लिए उसके साथी पैदल-पैदल ही आए थे। वारदात के बाद अशोक के ट्रेन, बस या प्राइवेट गाड़ी लेकर बिहार जाने की संभावना है। ऐसे में पुलिस की टीमे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर उसके पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।