Explore

Search

March 19, 2025 7:29 am


आपसी कहासुनी के बाद छोटे भाई की हत्या : गर्भवती बहू को भी नहीं बख्शा, घायल बेसुध बेटे के सामने तड़पता रहा लहुलूहान पिता

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

टोडाभीम। आपसी कहासुनी के बाद बड़े भाई ने धारदार हथियार से हमला कर छोटे भाई की हत्या कर दी। आरोपियों ने गर्भवती बहू को भी नहीं बख्शा, चाकू के वार से बेटा भी बुरी तरह घायल हो गया। वारदात में घर का आंगन खून से लाल हो गया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह घटना टोडाभीम (करौली) के करीरी गांव में सोमवार रात करीब 8 बजे हुई। टोडाभीम SHO कैलाश चंद मीणा ने बताया कि करीरी गांव में भैरव माता मंदिर के पास घटना हुई। विजय (56) के घर में घुसकर उसके बड़े भाई कल्लू (60) और उसके परिवार ने हमला कर दिया। धारदार हथियारों से किए गए हमले और मारपीट में विजय (56) गंभीर रूप से घायल हो गया। वह लहूलुहान हालत में बेसुध परिवार के सामने तड़पता रहा। आरोपियों ने 6 महीने की गर्भवती बहू अनिता (25) पर भी जानलेवा हमला किया, जिससे बचने के प्रयास में उसका होंठ कट गया। वहीं, विजय के बेटे ऋषिकेश (27) को गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने विजय सिंह को लहूलुहान हालत में टोडाभीम के राजकीय उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना के बाद DSP मुरारी लाल मीणा समेत पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा। जानकारी जुटाने के बाद आरोपी परिवार के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य फरार तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। विजय के बेटे ऋषिकेश की रिपोर्ट पर आरोपी बड़े भाई कल्लू (60), उसकी पत्नी इमरती, बेटा प्रद्युम्न (30), बेटी रचना मीना और दामाद खुशीराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. लोकेश मीना ने बताया कि अधिक खून बह जाने के कारण मौत हो गई। पैर में किसी धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे रक्त वाहिका (ब्लड वेसल) कट गई। यदि समय पर अस्पताल ले आते, तो जान बच सकती थी।

ऋषिकेश ने बताया कि वह सोमवार को निजी स्कूल में पढ़ाने के बाद घर आया था। पत्नी अनिता ने कहा कि घर में पुराने टूटे हुए बर्तन अच्छे नहीं होते, इन्हें बेचकर नए ले आओ। करीब 4 बजे वह अपने पिता विजय के साथ कुछ पुराने बर्तन लेकर गांव के बाजार गया था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली ताई इमरती ने पत्नी अनिता से झगड़ा किया और कहा-आज बर्तन बिकवा रही है, कल घर बिकवा देना। पूरे घर को खा जाना एक दिन। ऋषिकेश ने बताया कि जब पत्नी ने फोन कर झगड़े की जानकारी दी, तो वह बाजार से घर वापस आ गया। इसके बाद कोई बात नहीं हुई। रात करीब 8 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खा रहे थे, तभी ताऊ कल्लू, ताई इमरती, उनका बेटा, बेटी और दामाद चाकू और सरिए लेकर घर में घुस आए।

ऋषिकेश ने बताया कि उसके पिता विवाद न करने के लिए घुटनों के बल बैठकर हाथ जोड़ते रहे, लेकिन आरोपियों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू से गोद-गोदकर उनके पिता को लहूलुहान कर दिया। सिर और पेट में गंभीर चोटें लगने से वह खुद भी बेसुध हो गया। उसकी आंखों के सामने उसके पिता तड़पते रहे। हमलावरों ने 6 महीने गर्भवती उसकी पत्नी को भी नहीं बख्शा। पेट में चाकू घोंपने की कोशिश की गई, जिससे बचने के प्रयास में होंठ कट गया।

वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विजय सिंह को टोडाभीम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। ऋषिकेश ने बताया-पिता हमेशा विवाद को टालने की कोशिश करते थे। ऋषिकेश ने बताया कि उसने 2022 में REET क्वालीफाई किया था और टीचर बनने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। साथ ही, निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ाता है। उसका कहना है कि ताऊ-ताई का परिवार हमेशा किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करता रहता था। वे हमें किसी न किसी मामले में फंसाना चाहते थे, ताकि मैं सरकारी नौकरी न कर सकूं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर