डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के धमाला गांव में मधुमक्खियों के हमले से एक मूक-बधिर किसान की मौत हो गई। युवक की पहचान कैलाश (20) पुत्र गटू ननोमा के रूप में हुई है। सोमवार को कैलाश अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान पेड़ों से मधुमक्खियों का झुंड उड़ा और उन्होंने कैलाश पर हमला कर दिया। दर्द से कराहता हुआ वह अपने घर भाग गया। परिवार के लोगों ने घर पर ही उसका देसी इलाज किया। दर्द के कारण वह खाना भी नहीं खा पाया।
मंगलवार सुबह कैलाश की हालत और बिगड़ गई। परिजन उसे डूंगरपुर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। कैलाश तीन बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।