अजमेर। जिले में सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। 20 दिन पहले ही नौकरी पर लगे कर्मचारी के द्वारा 87 ग्राम सोना चोरी कर फरार हो गया। सर्राफा व्यापारी ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार कमला बावड़ी गंज निवासी शेख अजीजुल ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उसकी दुकान थाना क्षेत्र में दुकान है। 20 दिन पहले ही उसने एक कर्मचारी शेख सनाजुल अली को नौकरी पर रखा था। कर्मचारी के द्वारा 87 ग्राम सोना चोरी कर फरार हो गया। सोना नहीं मिलने पर सीसीटीवी चेक किया तो वह चोरी करता हुआ दिखाई दिया। अब कर्मचारियों का मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस के अनुसार सर्राफा व्यापारी को कर्मचारी के द्वारा अपने नकली दस्तावेज भी दिए गए थे। जिसका उसने कोई सत्यापन नहीं करवाया था। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच भी जुटी है।