चूरू। खेत में जहरीला पदार्थ खाने से 20 वर्षीय युवक की तबीयत बिगड़ गई। युवक ने परिवार के लोगों को वीडियो कॉल किया और जहर खाने की बात कही। तब परिवार के लोग खेत पहुंचे। युवक को निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां युवक का इलाज जारी है।
जानकारी में सामने आया है कि झुंझुनूं जिले के बाडेट गांव के 20 वर्षीय संदीप ने मंगलवार सुबह खेत में कीड़े मकोड़ों को मारने वाली जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे संदीप की तबीयत बिगड़ गयी। संदीप ने खेत से वीडियो कॉल कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। तब परिवार के लोग खेत पहुंचे संदीप को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया गया।
अस्पताल में परिवार के लोगों ने बताया कि संदीप के परिवार में सोमवार को शादी थी और मंगलवार को उसने यह काम कर लिया। फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है। जहां उसका इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन के घटना की जानकारी अस्पताल चौकी को भी दी है।