Explore

Search

July 7, 2025 9:58 pm


खुला बंदी शिविर से आजीवन कारावास का कैदी फरार : पुलिस ने दर्ज किया मामला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले के टाउन में गांव कोहला के नजदीक स्थित श्री गौशाला समिति में संचालित खुला बंदी शिविर में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा कैदी फरार हो गया। फरार हुए सजायाफ्ता कैदी के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार जिला कारागृह के प्रहरी सतपाल सिंह (35) पुत्र तेजासिंह जटसिख निवासी वार्ड आठ, कुतुब बास डबली राठान पीएस सदर हनुमानगढ़ ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे दण्डित कैदी पम्मा उर्फ परमजीत सिंह (49) पुत्र अजायब सिंह मजहबी निवासी भगतपुरा पीएस संगरिया को केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से स्थानांतरण होने पर खुला बंदी शिविर श्री गौशाला समिति हनुमानगढ़ टाउन में 21 दिसम्बर 2024 से सजा भुगतने के लिए भिजवाया गया था।

रविवार को सायंकाल हाजरी में कैदी पम्मा उर्फ परमजीत सिंह के उपस्थित नहीं होने पर उसके आवंटित आवास एवं बंदी खुला शिविर के क्षेत्र में तलाश करने पर भी पम्मा उर्फ परमजीत सिंह नहीं मिला। सजायाफ्ता कैदी पम्मा उर्फ परमजीत सिंह किसी समय खुला बंदी शिविर से फरार हो गया। पुलिस ने फरार हुए कैदी के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान एएसआई भागीरथ के सुपुर्द किया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर