Explore

Search

July 7, 2025 4:21 pm


ट्रक लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार : झिनझिनयाली थाना पुलिस ने 2 महीने बाद पकड़े बदमाश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिले की झिनझिनयाली थाना पुलिस में सोलर कम्पनी के सामान से भरे ट्रक को रुकवाकर धमकियां देकर सामान लूट कर ले जाने वाले 2 आरोपियों को पकड़ा है। वारदात के 2 महीने बाद 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। झिनझिनयाली थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया- 2 महीने पहले की घटना में शामिल लोकेंद्र सिंह (20) व समुन्द्र सिंह (32) को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की।

एसएचओ सज्जन सिंह ने बताया- बईया गांव में अडाणी सोलर एनर्जी बाड़मेर की साइट पर 600 मेगावाट प्रोजेक्ट का जीएसएस का निर्माण होना है। 26 जनवरी को जीएसएस का सामान एक ट्रक लेकर आ रहा था। बईया गांव पहुंचने पर अचानक बईया निवासी लोकेंद्र सिंह व अन्य ने ट्रक को रुकवाकर खलासी व ड्राइवर को जान से मारने की धमकियां दी। साथ ही गाड़ी में भरे सामान को लूट कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, झिनझिनयाली थानाधिकारी सज्जनसिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने अपने संसाधनों और तकनीकी मदद से आरोपियों की तलाश कर लोकेंद्र सिंह व समुन्द्र सिंह को पकड़ा। पुलिस दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी और पीसी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। दोनों आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी सज्जन सिंह, कॉन्स्टेबल नवल सिंह, चन्दन सिंह, महेन्द्र सिंह व बाबूलाल शामिल रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर